ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी के प्रांगण में संत रविदास की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य झुन्नू तिवारी तथा आचार्य बासुकी प्रसाद साह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन जयंती प्रमुख दीपक कुमार के द्वारा किया गया। रिमझिम, ऋचा, शान्वी,अर्ची, प्रणति, मानसी, श्रेया, अन्नू, निशा सृष्टि, दृष्टि,कोमल, तनुजा भैया पीयूष, प्रत्यूष,आदित्य ने संत रविदास के बारे में दो
शब्द कहे। प्रधानाचार्य झुन्नू तिवारी ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा संत रविदास के अलग-अलग प्रांत में अलग-अलग नाम हैं। उन्हें रविदास,रैदास,रोहिदास इत्यादि नामों से जाना जाता है। उन्होंने कहा रविदास ने छुआ-छूत, ऊँच-नीच इन सभी भेदभाव को मिटाने का प्रयास किया। उन्होंने रविदास के मुख्य कथन- "मन चंगा कठौती में गंगा" पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन जयंती प्रमुख दीपक कुमार तथा सह प्रमुख सुमन प्रसाद सिन्हा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें