ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय गेट समिति से मंगलवार को लावारिस हालत में एक मोटरसाइकिल को जप्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप पड़ा हुआ है। इसके बाद एस आई अनिरुद्ध कुमार अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल करने के बाद लावारिस मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया। पुलिस ने
आसपास कई लोगों से पूछताछ भी की लेकिन मोटरसाइकिल किसकी है पता नहीं चल पाया। पुलिस ने लावारिस मोटरसाइकिल को लेकर बोसी थाने में सहना कर दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि, लावारिस मोटरसाइकिल जप्त की गई है। मोटरसाइकिल के इंजन और चेचिस नंबर से मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाया जा रहा है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें