ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। माघी पूर्णिमा को लेकर ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से प्रसिद्ध पापहरणी सरोवर सहित विभिन्न मंदिरों में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक मंदार स्थित पापहरणी सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था। स्नान के बाद जहां श्रद्धालुओं ने दान पुण्य का काम किया। वहीं सरोवर मध्य बने अष्ट कमल लक्ष्मी नारायण मंदिर में
भी जा कर पूजा अर्चना की। वहीं दूसरी ओर ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर, कालिया नाथ महादेव मंदिर, पिपलेश्वर नाथ मंदिर, महादेव कैरी स्थित महादेव मंदिर व अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। विदित हो कि माघी पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं के द्वारा झारखंड के देवघर और बासुकीनाथ मंदिरों में भी जाकर पूजा अर्चना की गई। पंडितों के अनुसार माघी पूर्णिमा में स्नान का विशेष महत्व है। स्नान के बाद गरीबों के बीच भी अन्न, वस्त्र, द्रव्य आदि का दान भी लोगों के द्वारा किया गया। इस मौके पर भारी भीड़ भगवान को स्नान कराने को लगी रही।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें