ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी नगर पंचायत के डैम रोड स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरी के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि रविवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा डैम रोड के प्रिया वस्त्रालय सह जीत ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम देकर करीब 15 लाख के जेवरात के साथ-साथ कुछ कपड़ों की भी चोरी कर
ली गयी थी। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने आर्टिफिशियल आभूषणों को हाथ भी नहीं लगाया था। चोरी की वारदात के बाद चोरी के सामान को रखने के लिए कपड़े की दुकान से चार पांच स्कूल बैग की भी चोरी की गयी। सोमवार से ही हर संभावित ठिकानों पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। जगह- जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का काम किया जा रहा है। क्याश लगायी जा रही है कि जल्द ही अपराधियों को धर दबोचा जायेगा।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें