Chandan News: प्रसव पूर्व 398 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन अस्पताल में प्रत्येक महीने की तरह शुक्रवार 9 फरवरी को प्रभारी चिकित्सा डॉक्टर प्रीतम कुमार के नेतृत्व में कुल 398 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें चंदन अस्पताल परिसर में 206 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सुईया में 118 वही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर  भैरोगंज में 74 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य जांच में हीमोग्लोबिन एचआईवी ब्लड प्रेशर आदि का जांच किया गया। जांचोंप्रांत सभी गर्भवती महिलाओं को फल एवं आयरन फोलिक एसिड विटामिन ए सिरप कैल्शियम टेबलेट दिया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा डॉक्टर प्रितम 

कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच से प्रसव पूर्व जटिलताएं दूर होती है साथ ही एनीमिक गर्भवती महिलाओं को खान-पान  पालक साग, सब्जी, मछली, अंडा, दलिया, सहजन पत्ता, भरपूर पोस्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। जिससे जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित रहे। साथ साथ उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व प्रत्येक 9 तारीख को स्वास्थ्य जांच कराने का अपील भी किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा के अलावा डॉक्टर शशिकांत डॉक्टर,डॉक्टर रमेश कुमार, जय किशोर कुमार डॉक्टर भोलानाथ गोराई,स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह, बीसीएम संजय कुमार प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार,आदि चिकित्सक के अलावा एएनएम, जीएनएम,लैब टेक्नीशियन के अलावे आशा कार्यकर्ता अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति