ग्राम समाचार,चांदन,बांका। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर शराब एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत आनंदपुर ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार आदि पुलिस बल के संयुक्त में छापेमारी अभियान चलाकर गुप्त सूचना के आधार पर पुर्वी कटसकरा पंचायत के गेहली गांव अवस्थित सबिया देवी पति त्रिलोकी पुझार के
घर बगल झाड़ी से दस लीटर महुआ शराब जप्त किया साथ ही प्लास्टिक डब्बा में रखा 50 केजी फुलाया जवा महुआ विनिष्ट किया गया. बताया गया की पुलिस का वाहन देख घर के लोग सभी भागने सफल हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने बताया जप्त शराब एवं फरार कारोबारी के प्रति अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें