ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बुधवार को चांदन प्रखंड सह अंचल कार्यालय कैपस में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचल अधिकारी सुमित कुमार आशीष,संकुल संघ की प्रतिनिधि, BPIU टीम एवं विषयगत प्रबंधकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। रोजगार मेले में 766 अभ्यर्थियों ने अपना निबंधन कराया, जिसमें कंपनियों द्वारा 342 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर
एवं साक्षात्कार हेतु निबंधित किया गया। Ques Corp, PIA, RSETI एवं DRCC द्वारा 256 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए निबंधित किया गया। कार्यक्रम में राकेश कुमार आर्फिंन प्रवेज, अभिषेक मिश्रा, नवल राव, मनोज निराला, तपन बाल एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक सी डी रजक अकाउंटेंट आनंद कुमार एवं सीसी ओम प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार पंडित,पप्पू कुमार ,रंजन कुमार के साथ चांदन प्रखंड केडर नितू कुमारी अंजू कुमारी नेहा पांडेय श्वेता तिवारी बबलू मुर्मू देवराज कुमार संदीप कुमार मुकेश कुमार बुलबुल कुमार महेंद्र कुमार सरोज कुमार, बी आर पी अविनाश कुमार एवं प्रखंड के समस्त जीविका टीम उपस्थित हुए।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें