ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला अधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर भूमि विवाद निपटारा से संबंधित आयोजित जनता दरबार शिविर के तहत शनिवार 17 फरवरी को चांदन थाना परिसर में थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार व नए अंचल अधिकारी चांदन सुमित कुमार आशीष एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा भूमि विवाद से संबंधित पुराने मामले को गहन जांच पड़ताल के पश्चात दो मामले को निष्पादन किया। जबकि इसी तरह सुइया थाना मे आये रैयती भूमी बंटवारा से संबंधित दो मामले में चांदन सीओ सुमित कुमार आशीष के पहलपर दोनों फरियादियों के बीच आपसी समझौता करा निष्पादन किया गया।इसी क्रम में आनंदपुर ओपी
परिसर के आयोजित जनता दरबार शिविर में ओपी अध्यक्ष बीपीन कुमार व अवर निरिक्षण श्याम जी रजक व राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार के नेतृत्व में दो नया मामला दर्ज की गई. जिसमें एक मामला वर्षों से घर बनाकर रहे परिवार को बेदखल करने का मामला दर्ज की गई। बताया गया की आवेदिका प्रमिला देवी पति वकील पंडित ग्राम जंघीरा अपने मामा ससूर द्वारा बसाये गये जायदाद पर 50 साल से रहकर गुजारा कर रही थी। जिसमें वर्तमान में पुराना घर मौजूद है। लेकिन अब मामा के परिवार भुनेश्वर पंडित पिता स्वर्गीय श्यामलाल पंडित (भू दाता) उक्त जमीन को हड़पने का मंशा बना रहा है। इस मौके पर दर्जनों फरियादी सहित पुलिस प्रशासन मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें