ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के भैरोगंज बाजार स्थित मुख्य सड़क पर बिखरा शराब की टूटी बोतलों ने माननीय मुख्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कानून कुछ अलग तरह का बयां करने लगी है। ताजा मामला आनंदपुर ओपी थाना से सामने आई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के मध्य रात्रि तीन थाना पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी वाहन समेत भागने में सफल हो गया। बताया गया की एक शराब कारोबारी स्कॉर्पियो वाहन से देवघर झारखंड की ओर से भारी मात्रा शराब ले जा रहा था.इसी थाना पुलिस का गश्ती वाहन देख शराब कारोबारी वाहन लेकर कटोरिया की भागने लगा। सुइया पुलिस को शराब होने की सक पिछा करने लगा लेकिन कोई सफलता
हाथ नही लगने पर कटोरिया थाना पुलिस व अबकारी विभाग पुलिस ने भाग रहे वाहन को पिछा करते करते जमुआ मोड़ के रास्ते आनंदपुर ओ पी क्षेत्र होते हुए सिमुलतला की ओर भागने लगा. भाग रहे शराब कारोबारी पुलिस से बचने के खातिर वहां में रखा सभी शराब की पेटियों को पुलिस गाड़ी के आगे मुख्य सड़क पर फेंकता चला गया। जिसके कारण पुलिस के पकड़ से शराब कारोबारी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए भागने में सफल हो गया। मुख्य सड़क पर शराब की बोतलें फेंकने से सभी शराब की बोतल चुर चुर होकर बिखर गया। जिससे रात में बालू लोडेड चल रहे ट्रक चालक को काफी परेशान होना पड़ा। शराब की टूटी बोतलें की लम्बी कतार लगी थी। इस मामले को लेकर दिन भर चर्चा का बिषय बना रहा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें