ग्राम समाचार,चांदन,बांका। गुरुवार से रसोइया संघ के अवाहन पर अपनी छह सूत्रीय मांग का राज्य स्तरीय हड़ताल शुक्रवार को चांदन प्रखंड के सभी राजकीय प्रारंभिक विद्यालयों में मिला जुला असर देखने को मिली। खास कर चांदन मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय चान्दन। व चांदुआरी पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय हिरारायडीह में रसोईया हड़ताल पर रहने से मिड डे मील प्रभावित रहा। वहीं दक्षिणी बारने पंचायत के नोनिया, भैरोडीह,सिधुडीह,मंझली जतवारा आदि विद्यालय में हड़ताल का कोई असर देखने नही मिला। जबकि मध्य
विद्यालय नोनीया के कार्यरत रसोईया सुनीता देवी धनेश्वरी देवी आदिया देवी व कैलाश यादव ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर दास द्वारा धमकी दिया गया कि स्कूल का मिड डे मील नहीं बनाएगी तो तुम सब को हटाकर दूसरे रसोइया को बहाल कर लेंगे। रसोइया ने बताई की सरकार हमें ₹1650 रुपैया मानदेय के तौर पर देती है जिससे मेरा परिवार का जीवन यापन नही हो रही है। सरकार हमारी मांग पुरी नही करती है तो आने वाली चुनाव में चुनाव बहिष्कार करने को बाध्य हो जायेंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें