ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत चांदन नदी के नावाडीह शमशाम घाट पर शेड निर्माण और पहुँच पथ के निर्माण की मांग ने जोर पकड़ लिया है अंचलअधिकारी और प्रखण्ड विकास पदिधकारी को कई बार आवेदन दिए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर, दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर स्थानीय सांसद गिरधारी यादव से समस्या समाधान की मांग की है। ज्ञात हो की चांदन नदी के नावाडीह घाट पर उच्च स्तरीय पूल बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को आगमन की सुविधा जरूर हुई है .मगर वहीं दूसरी तरफ सिलजोरी पंचायत
के भनरा कसई, बाघमारी, पेलवा, धरवाटीलहा, सिलजोरी,आदि सहित चांदन पंचायत के पहरहिडी, नावडीह, रामपुर,व बिरनियाँ पंचायत की गोपडीह, भेलगोरो, सहित कई अन्य गांव के लोग को श्मशान घाट तक जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शमशान घाट तक सड़क निर्माण और घाट पर शेड निर्माण की मांग पिछले तीन वर्षों से हो रही है। बावजूद इस दिशा में किसी भी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। फलस्वरूप स्थिति जस की तस बनी हुई है।इस मामले में पाण्डेयडीह के बिनोद पांडेय और नावाडीह निवासी पूर्व पंचायत समिति बैद्यानाथ यादव ने बताया कि डीएम को भी आवेदन देकर स्थानीय समस्या निदान की गुहार लगाई जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें