ग्राम समाचार,चांदन,बांका। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के आदेशानुसार लगातार कार्रवाई करने का निर्देश पर चांदन थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को अहले सुबह थाना के अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सहित पुलिस बल ने थाना क्षेत्र अंतर्गत पेलवा गांव के पेतर दास पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर दास को गिरफ्तार कर लिया।इस
आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया की थाना कांड में दर्ज मामले में गिरफ्तार अभियुक्त फरार चल रहा था। बार-बार न्यायालय द्वारा नोटिस जारी होने के बाबजूद अभियुक्त द्वारा आदेश को अवहेलना करने पर कोर्ट के आदेश पर गैर जमानती वॉरंट अभियुक्त पेतर दास को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांचोपरांत बांका न्यायालय भेज दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें