ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में शुक्रवार 9 फरवरी को प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार की अध्यक्षता में सीओ प्रशांत सांडिल्य व रेवेन्यू ऑफिसर आरती भूषण की विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार आपूर्ति पदाधिकारी संदीप बरनवाल, सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार, उप प्रमुख दिनेश सिंह, पूर्व प्रमुख पलटन यादव, बेचू यादव, सी आई मृत्युंजय कुमार सिंह, आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार, स्वतंत्रता सेनानी हरे कृष्णा पाण्डेय सहित अंचल और प्रखंड कर्मी के अलावा प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिधि मुखिया,सरपंच आदि मौजूद रहे।आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में जनप्रतिनियों नें सीओ व राजस्व पदाधिकारी का कार्य काल खुब बखान किया और उनके कार्य को सराहना करते हुए सिख लेने की बात कही। सीओ ने भी क्षेत्र के लोगों द्वारा मिला प्यार मोहब्बत का आभार प्रकट किया। सीओ ने कहा की चांदन के लोगों से जो प्यार मिला वो भुलाया नही जा
सकता है। अपने ढाई साल के कार्यकाल के सम्बन्ध में कहा की मेरे संज्ञान में जो भी मामला आया विधिसम्मत किया आने वाले सीओ से भी अपील करता हुं की चांदन प्रखंड के लोगों के दिलों इसी तरह संबंध बनाए रखेंगे। इस अवसर गणमान्य जन प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र एवं बुके गुलदस्ता भेंटकर भाव भीनी बधाई दिये। इस अवसर चांदन बीडीओ राकेश कुमार सीओ प्रशांत शांडिल्य व रेवेन्यू ऑफिसर आरती भूषण के स्थानांतरित पर खेद प्रकट करते हुए नम आंखो से अपने भाई जैसे पदाधिकारी को सम्मान किया और उनके पदचिन्ह पर चलने का संदेश दिया। बता दें की वर्तमान चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य का स्थानांतरण बक्सर, एवं रिवेन्यू ऑफिसर आरती भूषण की जमुई जिला के गिद्धोंर हो गया है।चान्दन के रिवेन्यू ऑफिसर आरती भूषण गिद्धोंर के अंचलाधिकारी के रूप योगदान देंगी। चांदन की बहू होने के नाते उनके कार्य सराहनीय रहा. उपस्थित लोगो ने भी दोनों पदाधिकारियो को सम्मान करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना किये।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें