ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी थाना के नारायणडीह गांव निवासी दामोदर दास के पत्नी कौशल्या देवी ने अपनी बेटी की ससुराल सुईया थाना अंतर्गत बड़फेरा निवासी सास ससूर सहित पांच व्यक्ति के विरुद्ध दहेज के खातिर बेटी के साथ मारपीट करने का आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. आवेदन में बताया गया कि मेरी बेटी 22 वर्षीय आरती कुमारी की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व सुईया थाना अंतर्गत बरफेड़ा गांव निवासी पप्पू दास के
पुत्र कुंदन दास से हुई है. जिसमें एक लड़का एवं एक लड़की और वर्तमान में बेटी आरती कुमारी गर्भवती है. और बीच-बीच में ससुराल के लोग दहेज का मांग कर मारपीट कर करता है.और 18 फरवरी को मारपीट कर बेटी को घर से निकाल दिया। और मायके चली आई। इसी बीच गुरुवार 22 फरवरी को ससुराल के लगभग आधा दर्जन लोग नारायण डीह गांव पहुंचकर बेटी के साथ मारपीट करने लगी. विरोध करने पर दामाद कुंदन रविदास बच्चा छीन कर भाग रहा था। जिससे दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गई। इस मामले में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि मामले को जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें