ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर थाना पुलिस ने सघन जांच एवं गश्ती अभियान के तहत विसर्जन जुलूस के पश्चात शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले दो अलग-अलग ठिकानों से पांच युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबी की पहचान मथुरा गांव के बाबूराम मुर्मू के पुत्र सुरेंद्र मुर्मू, बगरा गांव के सुकुर दास के पुत्र विकास दास,व कुलदीप दास के पुत्र अजय कुमार दास, आंकाकुरा गांव के मोहन यादव के पुत्र भवेश कुमार
यादव,मंझली गांव के फुलेश्वर यादव के पुत्र मन्नू यादव के रुप में की गई। ओ पी अध्यक्ष बीपीन कुमार के नेतृत्व में गस्ती अभियान में शामिल अवर निरीक्षक श्याम जी रजक व पुलिस बल ने शुक्रवार की देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के पश्चात शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे नामजद सभी शराबियों को हिरासत में लेकर शनिवार को मेडिकल टेस्ट कराते हुए बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जुर्माना हेतु पुलिस अधीक्षक में बांका न्यायालय भेज दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें