Godda News: 24 घंटे के अंदर नाबालिग लड़की का हत्यारा गिरफ्तार




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के सोहरी नदी से बीते रविवार एक 13 वर्षीय नाबालिक लड़की का शव बरामद हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मचखार के साप्ताहिक हाट में नाबालिग लड़की आलू बेचने गई थी। वापस आने में उसे अंधेरा हो गया जहां पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने नाबालिक का पीछा कर सोहरी नदी तक पहुंचे और नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने नाबालिग का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घटना को लेकर वादिनी रिंकू देवी, पति स्व० प्रमोद राय, सा० रुपनदे, थाना बलबड्डा जिला गोड्डा के फर्द बयान के आधार पर पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 24/2024 सुसंगत धाराओं के अतर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के नेत्तृत्व में कांड के बेहतर अनुसंधान एवं उद्भेदन हेतु एक विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। फोरेंसिक टीम, टेक्निकल टीम एवं श्वान दस्ता के मदद से कांड का त्वरित उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्त बिपीन कुमार पासवान एवं उमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से गहराई से पुछताछ करने पर वे अपने-अपने स्वीकारोक्त बयान में बताये कि घटना के दिन शाम को ही वे दोनों योजना बनाकर ग्राम मचखार हाट से ही मृतिका का पीछा करते हुए सोहरी नदी आये तथा सुनसान जगह पाकर जबरन उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किये। मृतिका द्वारा विरोध किए जाने पर उसका गला दबाकर दोनों मिलकर हत्या कर दिये तथा वहाँ से भाग गये। उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड में प्रयोग किया मोबाईल इत्यादि को विधिवत जप्त किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा रहा है।गिरफ्तार अभियक्तों की पहचान बिपीन कुमार पासवान, उम्र करीब 21 वर्ष, पे० प्रदीप पासवान, उमेश कुमार सिंह, उम्र करीब 21 वर्ष, पे० देवनारायण सिंह दोनों सा० गढ़ी नीच टोला, थाना पोडैयाहाट, जिला गोड्डा के रूप में की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, जयप्रकाश नारायण चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक गोड्डा, बिनेश लाल, परि० पुलिस उपाधीक्षक गोड्डा, कुमार गौरव, बिपीन कुमार यादव, पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी बिपिन कुमार यादव, थाना प्रभारी एसटी एससी गोड्डा, गुलाब किस्फोट्टा, पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनोकांत मंडल, तकनीकी शाखा के कर्मी एवं पुलिस बल शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति