ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह समिति द्वारा आयोजित गणतंत्र कप कैरम प्रतियोगिता के महिला वर्ग का खिताब भारत - भारती स्कूल की रिमझिम कुमारी ने बेथेल मिशन स्कूल की मोनिका मरांडी को पराजित कर अपने नाम किया जबकि बेथल मिशन स्कूल की ही साक्षी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, जिला कैरम संघ सचिव सह इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा, प्रतियोगिता के चीफ रेफरी सह नेशनल अंपायर मनीष कुमार सिंह एवं कैरम क्वीन के नाम से प्रसिद्ध काव्य श्री ने कैरम खेलकर किया। समाचार मिलने तक बालक वर्ग के लीग मुकाबले जारी थे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में रेफरी चंद्रकला कुमारी, मो. शहजाद एवं फरजेन जहूर का योगदान सराहनीय रहा।
Godda News: रिमझिम ने जीता बालिका कैरम का खिताब
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह समिति द्वारा आयोजित गणतंत्र कप कैरम प्रतियोगिता के महिला वर्ग का खिताब भारत - भारती स्कूल की रिमझिम कुमारी ने बेथेल मिशन स्कूल की मोनिका मरांडी को पराजित कर अपने नाम किया जबकि बेथल मिशन स्कूल की ही साक्षी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, जिला कैरम संघ सचिव सह इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा, प्रतियोगिता के चीफ रेफरी सह नेशनल अंपायर मनीष कुमार सिंह एवं कैरम क्वीन के नाम से प्रसिद्ध काव्य श्री ने कैरम खेलकर किया। समाचार मिलने तक बालक वर्ग के लीग मुकाबले जारी थे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में रेफरी चंद्रकला कुमारी, मो. शहजाद एवं फरजेन जहूर का योगदान सराहनीय रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें