Godda News: होमगार्ड के जवानों के लिए खुशखबरी अब सिपाही के बराबर मिलेगा वेतन


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- देशभर में कार्यरत होमगार्ड के जवानों के लिए खुशखबरी है। अब होमगार्ड के जवानों की सेलरी सिपाही के बराबर होगी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डीजी होमगार्ड ने गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव को पत्र लिखा है। डीजी ने पत्र के जरिये देशभर में कार्यरत 15 हजार से भी अधिक होमगार्ड के जवानों की तनख्वाह बढ़ाने और उन्हें अन्य सुविधा देने की बात कही है। बता दें डीजी होमगार्ड द्वारा लिखे पत्र को गृह विभाग द्वारा स्वीकार कर लिया गया हैlबता दें कि इस फैसले से झारखंड में विधि- व्यवस्था सहित विभिन्न जगहों पर कार्यकर्त 3527 होमगार्ड के जवानों को फायदा होगा। गृह विभाग द्वारा स्वीकार किये गये प्रस्ताव के अनुसार अब होमगार्ड के जवानों को सिपाही के समान वेतन दिया जियेगा। इसे लेकर अब झारखंड में नए मंत्रिमंडल की बैठक का इंतजार किया जा रहा है। झारखंड कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को रखा जायेगा। प्रस्ताव कैबिनेट से पारित होने के बाद झारखंड के 3527 होमगार्ड के जवाओं का वेतन दोगुना हो जायेगा। होमगार्ड जवानों को वर्तमान में प्रतिदिन के हिसाब से 500 रूपये दिये जाते हैं। इस हिसाब से होमगार्ड जवानों को प्रतिमाह 15000 रूपये महीना दिया जाता है। अब प्रस्ताव पारित होने के बाद उनका मासिक वेतन वर्तमान में एक सिपाही के वेतन के बराबर हो जायेगा। उन्हें अब प्रतिदिन 1059 रूपये के हिसाब महीने का 31,757 रूपये वेतन दिया जायेगा। जिसमें न्यूनतम वेतन 21,700 रूपये सहित 9,982 रूपये महंगाई भत्ता और 75 रूपये धुलाई भत्ता दिया जायेगा। डीजी होमगार्ड द्वारा लिखे पत्र के अनुसार होमगार्ड के जवानों के वेतन बढ़ने से सरकार पर 70 करोड़ रूपये सालाना वित्तीय भार बढ़ेगा।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति