Godda News: उपायुक्त ने जिला अनुकंपा समिति की बैठक की




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना, उपविकास आयुक्त गोड्डा, स्मिता टोप्पो मुख्य रूप से मौजूद रहे। उक्त बैठक के दौरान स्थापना उप समाहर्ता सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गोड्डा, रितेश जयसवाल के द्वारा सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए विभिन्न विभाग/कार्यालयों से प्राप्त आवेदन-प्रस्ताव को समिति के समक्ष रखा गया। उक्त बैठक में उपायुक्त द्वारा अनुकंपा से संबंधित सभी आवेदनों और प्रस्तावों पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सेवाकल के दौरान मृत सरकारी कर्मचारी के आश्रितों को नियमानुसार जांचोपरांत समिति ने सर्वसहमति से निर्णय लेते हुए अनुकंपा के आधार पर 13 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को विभिन्न विभागों में तृतीय/चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्ति करने हेतु अनुशंसा की गई। तथा अन्य सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई की दिशा में संबंधित विभागों के अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि सरकार के नियमानुसार अनुकंपा के आधार पर नौकरी से संबंधित मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र उनका निष्पादन किया जाए। उपायुक्त के द्वारा स्थापना उपसमाहर्ता को निर्देश दिए गए की संबंधित विभागों के द्वारा अनुकंपा से संबंधित मामलों की विवरणी लिए जाए साथ ही साथ आगामी अनुकंपा समिति की बैठक में जो भी मामले आए हैं उसे अनुकंपा समिति के समक्ष रखने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा, राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा, मिथिला टुडू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा, अविनाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति