Godda News: नदी से नाबालिग लड़की का शव बरामद हत्यारा ग की तलाश में पहुंच खोजी कुत्ता




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के सोहरी नदी से 13 वर्षीय नाबालिक लड़की का शव बरामद हुआ। मृतक नाबालिग की पहचान पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के सोहरी गांव निवासी नारायण राय की नतनी सपना कुमारी, उम्र करीब 13 वर्ष के रुप में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा नदी में जींस के साथ पहने हुए बेल्ट को हथियार बनाकर गला घोटकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद आसपास गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में बताया गया की क्षेत्र के साप्ताहिक हाट मचखार में बीते रविवार को नाबालिग लड़की आलू बेचने गई थी। देर शाम दो अज्ञात युवक ने 2 किलो आलू लिया और बिना पैसा दिए चला गया। जाते हुए कहा कि आकर पैसा देंगे। पैसा लेने के इंतजार में नाबालिग को काफी रात हो गई तो मृतिका बिना पैसा लिए घर निकल गई। पहले से घाट लगाए दोनों अज्ञात ने नाबालिक का पीछा कर सोहरी नदी तक पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। सोमवार की सुबह गांव के लोगों ने नाबालिग का शव नदी में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया को इस बात की जानकारी दी और फिर मुखिया ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। वहीं घटना की सूचना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयप्रकाश नारायण को मिली। जानकारी मिलते ही वे घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का बारकी से छानबीन किया। इसके बाद मामले के उद्भेदन हेतु घटनास्थल पर खोजी कुत्ते के मदद से देर तक खोजबीन किया गया। जहां खोजी कुत्ता नदी के किनारे किनारे मचखार हाट तक पहुंचा। जहां मृतिका बीते रविवार को आलू बेच रही थी, खोजी डोग वहा जाकर बैठ गया। वहीं खबर लिखे जाने तक मामले की हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका बालिका बेलबड्डा थाना क्षेत्र के रोहंदा गांव निवासी स्व० प्रमोद राय की पुत्री थी। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा, जय प्रकाश नारायण चौधरी ने कहा कि नाबालिक के साथ घटित घटना अत्यंत दुखद है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है। मृतका से देर शाम हटिया में बिना पैसा दिए 2 किलो आलू लिए व्यक्ति की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पड़ताल और छापेमारी कर रही है। वहीं नाबालिग बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया था।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति