ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र दिवसीय सप्ताह सांस्कृतिक समारोह द्वारा आयोजित छह दिवसीय सांस्कृतिक समारोह का रंगारंग भव्य समापन ग्रैंड फिनाले के रूप में बुधवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका बास्की द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात गुरुकुल डांस एकेडमी की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य से हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में एसडीओ श्री उरांव ने कहा की एक सप्ताह तक गोड्डा गणतंत्र उत्सव में पूरी शिद्दत से अपनी सहभागिता प्रदान करते हैं, ये अद्वितीय है। सफल आयोजन के लिए उन्होंने आयोजन समिति की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर उन्होंने स्वरचित कविता पाठ करते हुए कहा कि
" हमें केवल आग नहीं...आग का गोला चाहिए।गरल का जो पान कर सके ऐसा शोला चाहिए।।निराशा के घिर तिमिर में आशा का प्रकाश चाहिए।किसी प्रकार का बंधन ना हो... खुला ये आकाश चाहिए।।कदम कदम पर हो इंकलाब । मशाल उठा सके, ऐसा नौजवान चाहिए।।"
ग्रैंड फिनाले के दौरान बैथल मिशन स्कूल, भारत - भारती पब्लिक स्कूल, मधुस्थली पब्लिक स्कूल, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय सुंदर पहाड़ी, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टू गर्ल्स, गुरुकुल डांस एकेडमी, पी एंड डी डांस एकेडमी, डॉल्फिन डांस एकेडमी, डी डांस एकेडमी, वी आई पी स्कूल, आम्रपाली, नटराज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोड्डा - पथरगामा व सुंदर पहाड़ी, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय, रायना पब्लिक स्कूल, सेंट मेही पब्लिक स्कूल, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, डॉन बोस्को स्कूल, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, ज्ञान स्टडी कोचिंग, महिला कॉलेज, पथरगामा कॉलेज, रेनबो म्यूजिकल ग्रुप, साज म्यूजिक स्कूल, नव प्रभात मिशन स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के प्रतिभागियों ने नृत्य एवं गायन विधा में अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य दिलीप तिवारी ने किया।
दो सदस्यीय निर्णायक मंडली में अधिवक्ता मो. असलम परवेज एवं सुनील कुमार मित्रा शामिल थे। इस अवसर पर भारत - भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रलय सिंह, ज्ञानस्थली के निदेशक समीर दुबे, डॉन बोस्को के निदेशक अमित राय, आयोजन समिति सदस्य सुरजीत झा, मनीष कुमार सिंह, प्रीतम गाडिया, मो. इस्लाम, मो. इम्तियाज, नवल बिहारी झा, अमरेंद्र कुमार सिंह बिट्टू, संगीता कुमारी एवं चंदन मित्रा के अलावा संगीत प्रेमी गणमान्यों में नवप्रभात के प्राचार्य प्रदीप कुमार, कस्तूरबा वार्डन अनिता माल एवं नीलिमा कुमारी, सत्यकाम राहुल, ज्ञानस्थली की शिक्षिका रीना महतो, श्वेता मिश्रा व लोपा पंडित, रेडक्रॉस सदस्या पूनम रंजन व दिव्या आनंद, समाजसेविका जयंती कुमारी व रिम्मी कुमारी, भारत-भारती की रानी गुप्ता, दयाशंकर, अनंत कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। प्रतियोगिता के एकल गायन का प्रथम पुरस्कार साज के रूपेश कुमार तथा रेनबो की अपराजिता रॉय, द्वितीय पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय के आदित्य रॉय को जबकि तृतीय पुरस्कार रेनबो के ही समरजीत श्री राज को दिया गया। समूह गायन का प्रथम पुरस्कार भारत - भारती को तथा द्वितीय पुरस्कार बेथेल मिशन स्कूल को मिला। एकल नृत्य का प्रथम पुरस्कार रेनबो म्यूजिकल ग्रुप की अविका रानी एवं मधुस्थली की रिया राज को संयुक्त रूप में दिया गया जबकि द्वितीय पुरस्कार नवप्रभात के अमन कुमार एवं महिला कॉलेज की खुशी कुमारी को संयुक्त रूप से दिया गया। तृतीय पुरस्कार पथरगामा कॉलेज की निशा कुमारी को दिया गया।युगल नृत्य में पहला स्थान आम्रपाली के सुमित एवं निशा की जोड़ी को, दूसरा स्थान रायना पब्लिक स्कूल एवं ज्ञान स्टडी कोचिंग को संयुक्त रूप से तथा तीसरा स्थान नटराज को मिला।समूह नृत्य में सेंट जोसेफ स्कूल को प्रथम पुरस्कार मिला। गुरुकुल, ज्ञानस्थली, वी आई पी एवं भारत-भारती को द्वितीय जबकि पी एंड डी डांस एकेडमी, कस्तूरबा गोड्डा, सेंट जोसेफ एवं रायना को तीसरा स्थान हासिल हुआ।वादन का प्रथम पुरस्कार निर्मल संगीतलय के आलोक कुमार झा को तथा द्वितीय पुरस्कार भारत-भारती को मिला। समूह गायन में भारत-भारती विजेता जबकि बेथेल मिशन उपविजेता रहे। अभिनय का प्रथम पुरस्कार रायना पब्लिक स्कूल को, द्वितीय भारत - भारती को तथा तृतीय पुरस्कार पी एंड डी डांस एकेडमी को मिला। धन्यवाद ज्ञापन सुरजीत झा ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें