ग्राम समाचार संवाददाता, जामशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने आज जिले के एसएचजी समूह, पीडीएस डीलर, सेविका, बीएलओ, मुखिया, साहियका, जल सहिया, प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ आनलाइन बैठक की. उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार की उपस्तिथि में अयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना और फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के सफल संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिया गया.
बैठक में उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब महिलाओं, अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के 50-60 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा. 50-60 वर्ष आयुवर्ग के महिलाओं, अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अनुसूचित जाति (SC) के व्यक्तियों को लाभांवित किया जाना है. इस संबंध में सभी प्रखण्डों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन दिनांक- 20/02/2024 से 22/02/2024 तक किया जाएगा. इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु 14 से 19 फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी योग्य लाभुकों को वृहद रूप से जागरूक करते हुए 20 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाले कैम्प में सभी योग्य लाभुकों को अच्छादित करने की बात कही जितने भी लाभुक हैं जिनका जाति प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बन पाया है, उनका जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैंप में प्राप्त किए जाने की भी बात कही.
साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन अभियान अंतर्गत 10 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की दवा वितरित की जा रही. आंगनबाड़ी सेविका और स्वास्थ्य विभाग के सहिया यह सुनिश्चित करें कि अधिकाधिक संख्या में लोगों को इस दवा का सेवन करवाया जाए. साथ ही जितने भी लोगों को दवा का सेवन करवाया जाए वह उनके देखरेख में ही किया जाए.
कालीदास मुर्मू, जमशेदपुर।
Editor -
कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें