ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। गुरुवार रात पंजवारा संकटमोचन चौंक के समीप धोरैया रोड स्थित एक धान व्यवसायी के घर के आगे खड़ी धान की बोरियां लदी बोलोरो 207 पिकअप वैन को अज्ञात चोर ले उड़े। जानकारी के अनुसार पंजवारा संकटमोचन चौंक निवासी गौतम पूर्वे उर्फ गौतम साह की पिकअप वैन रोजाना की तरह उनके दरवाजे पर रात में खड़ी थी।लेकिन शुक्रवार सुबह सो कर उठे तो दरवाजे पर पिकअप वैन खड़ी नहीं मिली,गाड़ी के ड्राइवर एवं अन्य लोगों से पूछताछ के बाद भी जब इसकी कोई खबर नहीं मिली तो व्यवसायी ने इसकी सूचना
पंजवारा थाना को दी।मौके पर दल बल के साथ पहुँचे पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने व्यसायी से पूछताछ के बाद आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज की छानबीन की ।इस दौरान धोरैया रोड के सर्वोदय होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में रात्रि के करीब एक बजे कार से आये कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पिकअप वैन को चोरी कर धोरैया की ओर ले जाने की बात सामने आई है।इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी के वारदात को लेकर धोरैया रोड एवं पंजवारा संकटमोचन चौंक के आसपास लगे दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं जिससे कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें