ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- तड़के सुबह गांधीधाम चौक पर मोटरसाइकिल और कार में आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार कुसमनी गोड्डा निवासी प्रमोद रामदास का 24 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया l दुर्घटना की सूचना पाकर थाना अवर निरीक्षक सैमुअल लकड़ा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कर कार और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया तथा घायल मुकेश कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा भेज दिया l ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक मुकेश कुमार का प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया l
प्राथमिक उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया की मुकेश कुमार का दांया पैर घुटने के नीचे से बुरी तरह से जख्मी हो गया है l दुर्घटना के बारे में मेरी जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार अपनी बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल नंबर जे एच 17 डी 1703 पर एक महिला को लेकर पथरगामा की तरफ से अपने घर जा रहा था, इसी दौरान गांधीग्राम चौक पर घने कुहासे के कारण दिखाई नहीं पड़ने के चलते सामने से आ रही कर से उसकी टक्कर हो गई और वह बुरी तरह घायल हो गया l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें