ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए ज्ञानवर्धक रंगारंग कार्यक्रम के बीच डीएवी पब्लिक स्कूल पथरगामा का छठा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया l सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक संतोष कुमार महतो के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने के संदेश को एक आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया l छोटे-छोटे बच्चों ने छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर थिरक कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया l सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने खूब तालियां बजाई l स्कूल के निदेशक संतोष कुमार महतो के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया l प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पथरगामा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में यह स्कूल गरीबों के लिए बहुत ही उपयोगी हैl स्कूल के प्रबंधक ने जिस तरह मेहनत कर यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य किया है वो बेहद चुनौतीपूर्ण भरा कार्य है l
अंचल अधिकारी कोकिला कुमारी ने कहा कि लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है उन्होंने खासकर लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने को कहा l
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों और गणमान्य लोगों को भी शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया l
मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, विद्युत अभियंता दीपक कुमार, डी ऐ वी पब्लिक स्कूल गोड्डा के निदेशक देवकांत कुमार महतो, एस. आर.पब्लिक स्कूल गोड्डा के निदेशक सरवन कुमार महतो, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल गोड्डा के निर्देशक समीर दुबे, भारत भारती पब्लिक स्कूल गोड्डा के निर्देश प्रणय सिंह सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थी l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें