ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बुधवार क़ो पथरगामा प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा रविंद्र पासवान के प्रतिनियक्ति रद्द करने और सोसल मिडिया पर भ्रामक प्रचार करने वाले शशि भगत पर कार्रवाई क़ो लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पथरगामा ने सी एस गोड्डा क़ो आवेदन दिया है l आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त गोड्डा एसडीओ गोड्डा बी डी ओ पथरगामा थाना प्रभारी पथरगामा क़ो दिया गया है l दिए आवेदन में कहा गया है कि प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के प्रतिनियुक्ति पर भ्रामक प्रचार सोसल मिडिया पर किया जा रहा है l तर्क हीन एवं भ्रामक प्रचार के करण हम सभी स्वास्थ्य कर्मी आहत है l इसलिए उक्त सोसल सोसल मिडिया पर प्रचारित करने वाले के विरुद्ध करवाई की मांग की है l
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के रूपा कुमारी, मंटू प्रसाद सुनीता रीना शोभा मीणा अनीता अरुणा पुष्प लता रेखा राजीव सुनील कुमार पंकज शम्भू वाशीम मुजफ़र विकास सतीश सहित दर्जनों jस्वास्थ्य कर्मियों ने कहा है की 24 घंटे के अंदर यदि कार्रवाई नहीं होती है तो चरण बद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे l जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी l इससे पूर्व विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने पथरगामा अस्पताल से जुलुस निकालकर बाजार का भर्मण करते हुए प्रखंड कार्यालय तक गया l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें