राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजपुरा ईस्ट मुरार में बुनियाद मिशन लेवल -1 का परिणाम घोषित हुआ जिसमें कक्षा आठवीं के दक्ष, सूरज, आदेश, अंकित, सन्नी, साकेत, ललित कुमार, पलक, रीना, राखी आदि विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का प्रचम लहराया इस उपलक्ष में गांव के एसएमसी सदस्यों, ग्राम पंचायत, व अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों का ढोल बाजे व माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया विद्यालय की मुखिया श्रीमती संतोष कुमारी ने विद्यार्थियों में स्टाफ को इस अद्भुत उपलब्धि पर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके साथ-साथ गांव गांव के सरपंच श्रीमती सोमा देवी, ढाणी सातो के सरपंच श्री राज सिंह, मांखरिया व शाहबाजपुर के सरपंच श्री सिद्धार्थ यादव, एमसी के श्री रमाकांत प्रधान, श्री रामपाल जी शिक्षाविद, श्री वेदपाल जी समाजसेवी आदि ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया वह भविष्य में आगे बढ़ाने हेतु उज्जवल भविष्य की कामना की।
मंच का संचालन श्री भूप सिंह जी जेबीटी अध्यापक द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक के रूप में श्रीमती कविता देवी, प्रियंका, तारा सुनीता, कमलेश ,कांता, बबीना आदि उपस्थित रही विद्यालय के स्टाफ में श्रीमती रजनी यादव, रेखा यादव, सरोज कुमारी, बाबू विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें