एटक सयुक्त किसान मोर्चा व सयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर पूरे देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ किसान विरोधी व मजदूर, कर्मचारी विरोधी नीतियों और हिट एंड रन कानूनों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र बंद,, रेल रोको, ट्रांसपोर्ट बंद आदि सभी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और एटक संगठन रेवाड़ी बहुत बढ़ चढ़ कर भारी संख्या में साझेदारी करेगा।
का. अजय कुमार सचिव हरियाणा राज्य एटक ने कहा की रेवाड़ी एटक संगठन की मीटिंग भवन निर्माण कार्यालय पर का0 सतीश नाहड़ की अध्यक्षता में हुई जिसमे एटक संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमे 16 फरवरी की हड़ताल को एक मजबूत तरीके से कामयाब करने के गांवों में हैंडबिल बांटे गए और पोस्टर चिपकाए गए और कल 10:00 बजे नेहरू पार्क में इकठ्ठे होकर सरकार के प्रति रोष जाहिर करेंगे जिसमे आमजन, कामगार श्रमिक, रोडवेज यूनियन, औद्योगिक मजदूर, भवन निर्माण मजदूर, भट्टा मजदूर एटक की सभी यूनियन बहुत भारी संख्या में इकठ्ठे होकर सरकार का विरोध करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें