रेवाड़ी में जलियावास सुठाना प्रखंड के 46 गांवों के रामभक्तों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बगथला गांव में स्थित बाबा छोटू नाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवम विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री करमचंद यादव ने बताया कि आज के इस सम्मान समारोह में समाज सेवी डॉक्टर संजय मेहरा कुंड वाले मुख्य अतिथि रहे। पूज्य संत जयनाथ महाराज व बाबू दास जी महाराज की विशेष उपस्थिति व आशीर्वचन प्राप्त हुआ। जिला मंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि विगत दिनों रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान मेरा मंदिर - मेरी अयोध्या अभियान में जलियावास् सुठाना प्रखंड के सभी 46 गांव में अच्छे कार्यकर्मो का आयोजन किया गया था। इन सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पूरे प्रखंड से लगभग 235 राम भक्तों को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में विहित मातृशक्ति प्रांत संयोजिका डॉक्टर इंदु राव, भिवानी विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख रामप्रसाद यादव करनावास, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र जोशी, जिला सह मंत्री परमेश कुमार की विशेष उपस्थिति रही। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री संजय गुप्ता इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। गुप्ता ने अपने विचारों में कहा कि हमें अपने देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए।
संगठन के कार्यों को समझ कर में आगे बढ़ते हुए सहयोग करना चाहिए साथ ही अपने अपने घरों में आयोजित शुभ अवसरों पर धर्म की रक्षा हेतु विश्व हिंदू परिषद की धर्म रक्षा निधि में सहयोग कर कुछ राशि जरूर समर्पित करनी चाहिए। जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, डॉक्टर इंदु राव व डॉक्टर संजय मेहरा ने रामकाज में लगे राम भक्तों को सम्मान पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में प्रखंड उपाध्यक्ष हरिकिशन ने सभी आए हुए अतिथियों व राम भक्तों का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रखंड कार्यवाह स्वयंसेवक सत्यदेव, बजरंग दल से शिवम कौशिक, संदीप, मोहन, ग्राम सरपंच पति संजय, ब्लॉक समिति सदस्य भोलाराम, आजाद सिंह बगथला, नवीन कुमार, कमल सिंह चौहान, सुनील लंबरदार सुखानी, धर्मेंद्र गुजरीवास, रमेश सिंह अशियकि पांचोर, विजय अकेड़ा, नंदकिशोर लोधाना, सत्यनारायण शर्मा बोलनी, धर्मेंद्र सरपंच दोढाई, गायत्री देवी कसौली व अन्य राम भक्त, गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें