Rewari News : संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई



संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया दामोदर देवराज संत रविदास वेलफेयर सोसाइटी वह ग्रामीणों की ओर से गांव जाटूसाना स्थित पंचायत घर में गुरु रविदास जी का 647वीं जयंती समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर एक नई उम्मीद ट्रस्ट के अध्यक्ष व मंडल महामंत्री धारूहेड़ा भाजपा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उन्होंने लोगों से संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया। इस अवसर पर युवा नेता दामोदर देवराज ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया उन्होंने कहा कि संत रविदास ने कहा कि मन चंगा तो कसौटी में गंगा संदेश दिया जिसने लोगों को समानता का संदेश दिया संत रविदास बहुत ही प्रसिद्ध कवि व रचनाकार भी थे जिन्होंने अपनी रचनाओं से लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया उनके गाए हुए दोहे कविताओं ने लोगों के जीवन पर अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने सदैव सामान्य का संदेश देते हुए छुआछूत की कृतियों के खिलाफ भी आवाज उठाई उनका मानना था कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में समान अधिकार मिले कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दामोदर देवराज को आयोजित आयोजनों की ओर से पगड़ी फूल माला व समृद्धि चिन्ह प्रदान कर कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के वशिष्ठ तिथि एससी बीसी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष भगवानदास रंगा ने कहा रविदास का जीवन दूसरों के कल्याण के लिए रहा उन्होंने गरीबों गरीबों में पिछड़ों को समझ में सामान दिलाने में महत्वपूर्ण कार्य किया इस अवसर पर समिति के प्रधान मास्टर धर्म सिंह ब्लॉक समिति सदस्य रामनिवास रामनिवास बलवंत सिंह फौजी रमेश कुमार फौजी श्री नारायण सुखबीर सिंह बलबीर सिंह उमेश कुमार अशोक कुमार फौजी व्यक्ति भाई वीरेंद्र सिंह उधम सिंह काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति