भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रधान समय सिंह ने कहा कि 13 तारीख को दिल्ली में किसानों का धरना प्रदर्शन है। लेकिन बीकेयू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढुनी का निमंत्रण नहीं आने के चलते बीकेयू संगठन ने दिल्ली कुछ कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।
समय सिंह प्रधान ने कहा जिसके कारण भारतीय किसान यूनियन चढुनी जिला रेवाड़ी की टीम इस आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रही है प्रधान समय सिंह ने कहा कि यह सरकार किसानों के साथ जाती कर रही है, सरकार किसान भाइयों को हल्के में ना लें किसान भाइयों की मांग जायज है अगर सरकार ने इनको आंदोलन करने से रोकाया कोई जाति की, तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी की टीम किसान भाइयों का साथ देगी।। इस मौके पर वेद फोगाट (जिला अध्यक्ष प्रेस) ओपी यादव, लक्ष्मी लिसाना, श्याम सुंदर, काजल, रामेश्वर, नीलम, बाबूलाल, राजवीर, डॉक्टर रोहतास, देशराज, मुन्नी बूढ़पुर, वेद प्रकाश हवलदार, चुन्नीलाल, भूपेश ढीललन व अन्य किसान नेता मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें