रेवाड़ी के वार्ड न.24 की जाटव चोपाल में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाई कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के युवा नेता अजय रंगा ने की गुरु रविदास जी की मूर्ति पर फूल माला अर्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता पूर्व पार्षद थानेदार ओमप्रकाश, जाटव समाज सेवा समिति के प्रधान प्रभुदयाल, सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, भाजपा नेता भगवानदास रंगा, चौधरी शीशपाल, जितेंद्र गुगलिया, प्रवीण राव, एडवोकेट मनीष रंगा, एडवोकेट अंकित धनिया, एडवोकेट भारत सताना, हरिकिशन पवार, सतीश प्रजापत, संदीप जाटव, जैकी जाटव, मोंटी जाटव, नितिन जाटव, विनोद मेहरा, मुकेश वाल्मीकि, सुरजीत जाटव, गौरव लोहड़, महेंद्र रंगा, ललित मेहरा, संत रविदास सेवा समिति के उपप्रधान सतबीर मेहरा, ग्रामीण विकास सुधार कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह,
कुतुबपुर के नंबरदार कपिल रंगा, रोहतास सांबरिया, बैंक के पूर्व मैनेजर उमराव सिंह, सुन्ना जाटव, प्रकाश पोशवाल, जयनारायण रंगा, सचिन रंगा, अशोक वर्मा, शीशराम यादव, ओमप्रकाश, कृष्ण जाटव, शेरसिंह दिशोदिया, विनोद शर्मा, जसवंत, कमल धनिया, कुलवंत सोनी, विजय दहिया, लालसिंह जालवाल, मास्टर सोहन महेंदिया, किशोरी लाल खनगवाल, रवि रंगा, लीलाराम पूर्व सरपंच आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें