ग्राम समाचार, पंजवारा (बांका, बिहार)। शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई में पंजवारा थाना पुलिस ने शुक्रवार रात क्षेत्र के माराटीकर मोड़ से एक बाइक पर सवार दो युवकों को 16 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात नियमित गश्ती के दौरान क्षेत्र के माराटीकर मोड़ से एक बाइक पर सवार दो युवकों को 16 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार युवकों की पहचान रजौन थाना क्षेत्र मालती गांव के रमन यादव और नुनु यादव दोनो का पिता विनोदी यादव के रूप में हुई।
शराब तस्करी में प्रयुक्त बाईक को जब्त करते हुए गिरफ्तार दोनो तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें