ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था और विधि व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत 3 मार्च को बांका जिले के बाराहाट थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव का मोस्ट वांटेड अपराधी मंगनी लाल को उसके घर से एक देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी के ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित था। जिसके विरुद्ध बांका जिले के विभिन्न थानों में हत्या ,अपहरण सहित आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। गंभीर मामले में फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी टीम का नेतृत्व तकनीकी शाखा के प्रभारी ओम प्रकाश, बांका थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान, विशेष कार्य बल एसटीएफ पटना ,तकनीकी शाखा के विजय प्रशांत और सशस्त्र बल कर रही थी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें