ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बांका पीबीएस कॉलेज में केमिस्ट्री विभाग के डिमोंस्ट्रेटर सह लायंस क्लब के सदस्य विश्वजीत कुमार सिंह की रविवार को दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि वे बांका से खुद कार ड्राइव कर अपने घर लौट रहे थे कि भैड़ा मोड़ के पास सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद मुखिया निजाम दुर्रानी एवं उनके पुत्र मोहम्मद चांद ने इलाज के लिए बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर वह मौके
से फरार हो गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर निलांबर नीलय प्राथमिक उपचार करते हुए स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी प्राप्त होने पर मौके पर पुलिस बल को भेज कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन कार को कब्जे में ले लिया गया है। बेहतर उपचार के लिए उन्हें भागलपुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वे रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन तथा अमरपुर विधानसभा क्षेत्र पूर्व प्रत्याशी वेदानंद सिंह के दामाद थे। घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें