रेवाड़ी, 15 मार्च एसडीएम बावल मनोज कुमार ने शुक्रवार को बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीनियर मेडिकल ऑफिसर बावल अवकाश पर मिले तथा साफ - सफाई व्यवस्था सही व दुरूस्त पाई गई । डॉक्टर रामनिवास सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर हाजिर मिले। स्टॉक रजिस्टर सही व अपडेट पाया गया।
हाजरी रजिस्टर चेक करने पर सभी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा अपनी हाजरी लगाई पाई गई। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर के प्रांगण में साफ-सफाई व्यवस्था सही करने बारे निर्देश दिए। साथ ही गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मरीज व उनके साथ आने वाले परिजनों व आमजन के लिए पेयजल व बैठने के लिए छाया का प्रबंध कराने के निर्देश दिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें