जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड की कल्याण अधिकारी कर्नल सरिता यादव का गत दिवस निधन हो गया था। बुधवार को उनके रेवाड़ी स्थित पैतृक गांव लाधूवास में सैनिक सम्मान, पुलिस गार्द द्वारा सलामी व गन सेल्यूट देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
डीसी एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड राहुल हुड्डा ने कर्नल सरिता यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करते हुए दिवंगत कर्नल सरिता यादव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व.कर्नल सरिता यादव के अंतिम संस्कार में लाधूवास गांव के समस्त ग्रामीण तथा जिला सैनिक कल्याण विभाग के लिपिक विजयपाल, कल्याण व्यवस्थापक सिकंदर प्रकाश, करण सिंह, अक्षय कुमार, शेर बहादुर, मनोज कुमार, जयभगवान, उमेश कुमार, संदीप कुमार, अमित कुमार, राजवीर, रामजीवन, उमेद, नरेश कुमार व समस्त कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें