ढ़ालियावास रोड स्थित मार्टीयर जी. आर. अकेडमी में सैनिक स्कूल के परिणाम का उत्सव बड़े ही जोस व् उल्लास से मनाया गया। सैनिक स्कूल परिणाम में अकेडमी के 71 बच्चे उत्तीर्ण हुए। गत मास मिलिट्री स्कूल परीक्षा में 03 विद्यार्थि व् 12 विद्यार्थियो ने गुरुकुल की परीक्षा उत्तीर्ण की। शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए प्रसिद्द अकेडमी अपनी पारदर्शिता व् वास्तविकता के लिये जानी जाती हैं। यह न केवल संकल्पो को पलांट करके व्यवहार में परीवर्तन लाती है अपितु शिक्षा के क्षेत्र में भी ऑल इंडिया रैंकर्स भी प्रदान करती है। इस सत्र में सैनिक स्कूल परीक्षा में 41 वा रैंक नमन (सिरोड़) ने, 108 वा रैंक वंश गुप्ता (रेवाड़ी), 122 वा रैंक लक्ष्य गर्ग (रेवाड़ी), 301 वा कार्तिक जाखड़ (चरखी दादरी), 1406 वा लव अँशुल (जैनाबाद), 1428 वा लतिका (रालियावास) व झाबुआ से साहिल ने सामान्य श्रेणी से राष्ट्रिय मिलिट्री परीक्षा पास कर यह साबित कर दिया कि जूनून व् मेहनत के सामने कुछ भी अंसभव नहीं है। सभी टॉप रैंकर्स को मैडल व् सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अकेडमी की संचालिका श्रीमती प्रवीन यादव जी ने सफलता का राज खोलते हुए बताया कि इन परिणामो का आधार मैडिटेशन, मेमोरी मैनेजमेंट, मनोवैज्ञानिक शिक्षण पध्दति रहा। विद्यार्थियो मे छीपी असिमित ऊर्जा को दिशा निर्देश देने के लिए कुशल संचालक का होना अनिवार्य है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें