ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। प्रखंड सभागार में शनिवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती ने की। बैठक में वित्तीय वर्ष 24-25 का बजट लगभग 92 करोड़ पारित किया गया। आयोजित बैठक में विकास से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में पेयजल की समस्या को
गंभीर बताया गया। मालूम हो कि पिछले माह फरवरी में पानी का टेंडर प्रत्येक वार्ड में दो जगह पर किया गया था। मगर अभी तक टेंडर खुल नहीं पाया हैं। टेंडर खोलने की तारीख 5 मार्च थी। परंतु आज तक टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद सिंह, सभी वार्ड के वार्ड पार्षद सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें