ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत निर्मित कार्यों का उद्घाटन रविवार को बौंसी प्रखंड के विभिन्न जगहो पर विधायक निधि से पीसीसी सड़क योजना का कटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम ने बौंसी उत्तरी मंडल के कैरी पंचायत के गजीयाडीह में मुख्य सड़क से पवन यादव के घर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 404000 राशी का पी सी सी सड़क का उद्घाटन किया। साथ ही बौंसी प्रखंड के फागा पंचायत में ग्राम कचहरी फागा से हाई
स्कूल होते हुए सिमरा कोला मोड़ तक 6 लाख की राशी का पी सी सी सड़क का उद्घाटन किया। साथ ही लेटवाकुरा में 706400 की राशी का पी सी सी सड़क का उद्घाटन किया और बौंसी दक्षिणी मंडल के गोकुला पंचायत में कोल्हाडीह ग्राम में शमशाद आलम के घर से काशीम के घर होते हुए आजाद आलम के घर तक 9 लाख की राशी का पी सी सी सड़क का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में बांका जिला कार्यकारी सदस्य दिगंबर यादव, बौंसी उत्तरी मंडल अध्यक्ष अवधेश मिश्रा, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष जय कृष्णा पंडित, संजीत गुप्ता, पवन यादव, प्रेम मंडल, राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, अशोक मिश्रा, विक्रम राय, मृत्युंजय यादव,,मीडिया प्रभारी सुभाष पासवान,पप्पू पंडित,श्रीकांत चौधरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें