Bounsi News: विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छः लोगों पर प्रार्थमिकी दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध विद्युत विभाग के कनीय अभियन्ता राहुल कुमार ने बौंसी थाने में आवेदन देकर छः लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। आवेदन में बताया गया है कि, गुप्त सूचना के आधार पर  विद्युत ऊर्जा के विरूद्ध छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पाया गया की बौंसी प्रखंड अंतर्गत श्यामबाजार के साढ़ामोह  निवासी कदरू मंडल के पुत्र अर्जुन मंडल के परिसर का विद्युत बकाया रहने के कारण विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था। परन्तु इनके द्वारा अनाधिकृत रूप से निम्न विभव लाईन में पी०मी०सी० तार के सहारे टोका फसाकर विद्युत ऊर्जा का उपभोग किया जा रहा था। इस चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड पटना को लगभग 19570/- (उन्नीस हजार पाँच सौ सत्तर) रूपया राजस्व की क्षति हुई। जिसके बाद इसी ग्राम के श्याम लाल बैठा के पुत्र मंटु रजक के परिसर का विद्युत बकाया विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था। परन्तु इनके द्वारा अनाधिकृत रूप से निम्न विभव लाईन में पी०भी०सी० तार के सहारे टोका फसाकर विद्युत ऊर्जा का उपभोग किया जा रहा था। इस चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड पटना को लगभग 14952/- (चौदह हजार नौ सौ बाबन) रूपया राजस्व की क्षति हुई।  इसी ग्राम के  स्व० ढोलन बैठा  के पुत्र श्याम लाल बैठा के परिसर का विद्युत बकाया रहने के कारण विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था। परन्तु इनके द्वारा अनाधिकृत रूप से निम्न विभव लाईन में पी०भी०सी० तार के सहारे 

टोका फसाकर विद्युत ऊर्जा का उपभोग किया जा रहा था। इस चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड पटना को लगभग 13565/- (तेरह हजार पाँच सौ पैसठ) रूपया राजस्व की क्षति हुई। इसी ग्राम के हरि यादव के पुत्र सुनिल यादव के द्वारा अनाधिकृत रूप से मीटर को बाईपास कर घरेलु श्रेणी (DS-I) में 18 वाट विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। उक्त चोरी की घटना से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूश्न कंपनी लिमिटेड को लगभग 632.00 (छः सौ बत्तीस रूपये) की आर्थिक क्षति हुई। इसी ग्राम के बैद्यनाथ मंडल के पुत्र अवधेश मंडल के परिसर का विद्युत बकाया विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था। परन्तु इनके द्वारा अनाधिकृत रूप से निम्न विभव लाईन में पी०मी०सी० तार के सहारे टोका फसाकर विद्युत ऊर्जा का उपभोग किया जा रहा था। इस चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड पटना को लगभग 11083/- (ग्यारह हजार तेरासी) रूपया राजस्व की क्षति हुई। जिसके बाद बौंसी प्रखंड अंतर्गत ग्राम भागा निवासी स्व० छोटेलाल सोरेन के पुत्र राम लाल सोरेन के द्वारा एल०टी० लाईन में सीधा टोंका फंसाकर पटवन (IAS-I) हेतु 0.746 वाट विद्युत उर्जा का उपभोग कर रहे थे। इस चोरी की घटना से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 32400.00 (बत्तीस हजार चार सौ रूपये) की आर्थिक क्षति हुई। जिसको लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियन्ता राहुल कुमार ने बौंसी थाने में आवेदन देकर छः लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। छापेमारी दल में राहुल कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बौंसी, मो० सौकत अली, (प्रद्यान सारणी पुरूष), विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बौंसी एवं सुनिल कुमार (मानवबल) विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बौंसी शामिल थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति