ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। प्रखंड मुख्यालय बौंसी स्थित नगर पंचायत कार्यालय में नए कार्यपालक पदाधिकारी आतिश रंजन ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती ने बुके एवं ऐतिहासिक मंदार की तस्वीर देकर नए कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत किया। मालूम हो कि इसके पूर्व तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद सिंह
कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे। इसके बाद नए कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में आतिश रंजन ने पदभार संभाला बताते चलें की बौंसी नगर पंचायत बनने के बाद चौथे कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में आतिश रंजन ने प्रभार लिया है। वहीं नये कार्यपालक पदाधिकारी आतिश रंजन को पदभार संभालने के बाद अपने कार्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर सभी वार्ड के वार्ड पार्षद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें