ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने की। बैठक में सभी सेक्टर के पदाधिकारीयों को निर्देशित करते हुए बताया गया कि सभी अपने-अपने अपने क्षेत्र के बूथों पर जरूरी सुविधाओं की समीक्षा मतदान केंद्र पर जाकर कर ले, साथ ही वहां जो भी कठिनाइयां पाई जाए उस कठिनाइयों को सूचीबद्ध कर संबंधित पदाधिकारी को इसकी रिपोर्ट दें। जिससे चुनाव के पूर्व सभी जरूरी सुविधाओं से बूथ को ठीक किया जा सके। साथ ही मतदान केंद्र जाने के लिए रूट चार्ट बनाने
के अलावे नक्शा बनाना और लिखित जानकारी देने की भी सलाह दी गई। इसके अलावा संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों की भी जानकारी ससमय उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। बैठक में उपस्थित बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार और अंचलाधिकारी कुमार रवि को भी अपने-अपने स्तर से मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण, भवन, शौचालय, पेयजल, बिजली, रूट चार्ट, आवा गमन के साधन जैसी मतदाताओं की सुविधा का जायजा लेने के लिए कहा गया। जिन मतदान केंद्रों पर रैंप की जरूरत होगी वहां पर रैंप की जांच करने के अतिरिक्त संबंधित विद्यालय तथा पंचायत सचिव को निर्देश देने के लिए कहा गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार साह, कृषि समन्वयक राजीव लोचन चौधरी, शिक्षक अशोक पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें