ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के सरैया गांव के 15 वर्षीय छात्र द्वारा आत्महत्या मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को बेंगलुरु से पिता के लौटने बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अपने पुत्र के अंतिम संस्कार पर पिता फूट-फुटकर रो रहे थे। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनों को
सौंप दिया गया था। मां विशाखा देवी पुत्र शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी। वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर गांव में तरह- तरह की चर्चा हो रही है। माता-पिता अपने होनहार पुत्र को खोने के गम में बदहवास हैं। मैट्रिक के होनहार छात्र ने किन परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। यह बात लोगों के पल्ले नहीं पड़ रहा है। मालूम हो कि छात्र ने अपनी मां की साड़ी का पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें