ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को बांका के भावी सांसद जयप्रकाश नारायण यादव का बौंसी प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सबसे पहले उन्होंने अपनी पत्नी और पुत्री के साथ ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी मत्था टेका। इसके बाद राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा महाराणा से होते हुए मधुसूदन मंदिर के रास्ते गांधी चौक पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इसके बाद बजरंगबली चौक पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत गर्म जोशी के साथ राजद कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय तक पैदल
मार्च किया और सभी आम जनों का आभार प्रकट किया। इसके उपरांत भंडारीचक पहुंचकर राजद नेता वासुदेव यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत हरना गांव निवासी मजदूर जिनका दिल्ली में रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनके परिजनों से मुलाकात कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष बौंसी पंकज दास ने की। इस अवसर पर राजद की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम,भोला प्रसाद यादव, दीप नारायण यादव, विपिन मिश्रा, उदय यादव, अनिल मिश्र, हरिहर यादव, धनंजय दास, कमल किशोर, प्रकाश दस, कनाह्या कुमार, शेखर मिश्रा, बुट्टन झा, राहुल झा, चंद्रसेखर मंडल, झब्बन यादव, मो बादल, मो जैनुल, जुबेर, लालू यादव, पिंटू यादव, पंचानंद यादव, अशोक यादव, कार्तिक दस, जयराम महामारिक, सुबाश यादव, दिनेश मारिक, ठाकुर यादव, सहित भारी संख्या में राजद के कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें