Chandan News: पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से कुल 1178 बोतल विदेशी शराब सहित दो कार किया जप्त, एक शराब तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला प्रशासन बांका के आदेशानुसार रंगो का त्यौहार होली का पर्व एवं आसन्न लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने,नक्सली गतिविधि पर नजर रखने एवं सड़क सुरक्षा के साथ शराब पियक्कड़ एवं शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के तहत वाहन जांच के क्रम में सुईया थाना पुलिस ने बुधवार की मध्य रात को एक सेंट्रो कार से 380 बोतल विदेशी शराब के साथ शराब में प्रयुक्त किए गए वाहन को जप्त कर लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए सुइया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार द्वरा बताया की गुप्त सूचना मिली की देवघर की ओर से एक वाहन में शराब की खेप सुल्तानगंज की ओर जा रही है। जिसकी निशानदेही पर कटोरिया बेलहर मुख्य मार्ग के कौवादह के समीप एस आई श्याम ठाकुर आदि पुलिस बल द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच के क्रम में देवघर की ओर से आ रहे एक सफेद रंग की सेंट्रो कार चालक सह शराब तस्कर पुलिस का वाहन देखते ही अंधेरे का मौका तलास कर शराब तस्कर सह चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गया. पुलिस द्वारा वाहन जांच करने पर वाहन में छुपा कर ले जा रहे विभिन्न कार्टून से इंपीरियल ब्लू कंपनी के 750 मिलीलीटर की 92 बोतल, 375 मिलीलीटर की 192 बोतल, एवं 180 मिलीलीटर की 96 बोतल में 

कुल 158.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। सूइया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि जप्त शराब एवं सेंट्रो कार रजिस्ट्रेशन नंबर J,H,O,1A,F/6,1,83 के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर चांदन देवघर पक्की सड़क के बेहंगा पुल के समीप गुरुवार की अहले सुबह चांदन थाना की गस्ती टीम ने एक होडा सिटी कार से 301.5 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर सह चालक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार  के समीप सी ओ नी धर्मेंद्र कुमार ने एक होडा सीटी चार पहिया वाहन को जांच के लिए रोका। पहले तो चालक बहाना बना कर भागने लगा लेकिन गस्ती की टीम ने पिछा करते हुए चांदन नदी के समीप वाहन का ओवरटेक कर दबोच लिया.और वाहन की जांच की गई तो जांच के दौरान वाहन में विभिन्न कार्टून में छिपाकर ले जा रहे 798 बोतल विदेशी शराब जप्त की गयी। जप्त शराब की कुल मात्रा 301.05 लीटर बताई जा रही है। जप्त शराब में इंपीरियल ब्लू और मेकडॉल कम्पनी की 144 बोतल, इंपीरियल ब्लू की 168 बोतल मैकडॉवेल की 144 बोतल सभी 375 एमएल एवं रॉयल स्टैग कम्पनी के 750 एम एल की 6 बोतल विदेशी शराब शामिल है।गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसरा थाना क्षेत्र निवासी सुरज कुमार पिता उमेश महतो के रुप में हुई है। इस संबंध में चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि जप्त शराब एवं वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर WB जीरो 2/86 जीरो 4 पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ बिहार मध्य उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें