ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय SC दोमुहान परिसर में बना शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता बरतने की बात सामने आई है। ग्रामीण कामदेव दास भिखुदास सुरेश दास वीरेंद्र दास आदि ने बताया कि विद्यालय अवस्थित शौचालय 5 साल पूर्व में ही यहां के पदस्थापित पूर्व शिक्षक मुचकुंद राय द्वारा निर्माण किया गया था, लेकिन विद्यालय की रखरखाव एवं शौचालय निर्माण में मल टंकी का निर्माण नहीं कराया गया, सिर्फ टंकी के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया. जिस कारण आज तक शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा है।और वर्तमान में विद्यालय परिसर अवस्थित बना शौचालय का आलम यह है कि शौचालय के सभी दीवार दरवाजा टूट कर बिखर गया है जिसे देखने वाला आज तक किसी
पदाधिकारी ने जरूरत नहीं समझा है। जिसकी खामियाजा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उठाना पड़ रहा है. खासकर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रा को हो रही. विद्यालय आवर में यदि किसी बच्चियों को शौच लग जाती है तो लाज शर्म को परवाह किए बगैर जहां-तहां शौच करना मजबूरी सी बन गई है। गांव के ग्रामीण कामदेव दास ने बताया कि तत्कालीन प्रधानाध्यापक मुचकुंद राय द्वारा शौचालय निर्माण में गांव के कुछ लोगों को खिला पीला कर मुंह बंद करा दिया और शौचालय का पैसा हजम कर दिया है। उन्होंने बताया कि शौचालय यदी दुरुस्त हो जाती है तो विद्यालय के बच्चे को शौच के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा। इस ममले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर ने बताया कि ऐसे मामलों की जानकारी नहीं थी जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विद्यालय का शौचालय दुरुस्त करा दिया जाएगा। अब देखना है 5 साल पूर्व बना शौचालय खंडहर में हुई तब्दील को विभाग द्वारा कब तक शौचालय चालू करा पाते हैं।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें