ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चांदन राकेश कुमार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार 1 फरवरी को चांदन प्रखंड के दक्षिणी बारने पंचायत भवन परिसर में ग्राम पंचायत के उप मुखिया सुजीत रामानी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत प्लानिंग और फैसिलिटेशन टीम का गठन की गई। गठन में मुख्य रूप से पंचायत सचिव कल्याण कुमार सिंह पीरामल फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर मयुख कुमार गांधी फेलों के तारकेश्वर कुमार तथा पंचायत के सभी आंगनवाड़ी सेविका सहायिका एएनएम एवं प्राथमिक
विद्यालय तथा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीविका दीदी तथा वार्ड सदस्य मौजूद थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए आम लोगों तक शिक्षा स्वास्थ्य खाद्य सुरक्षा सामाजिक सुरक्षा तथा पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ सही तरीके से पहचाने हेतु पंचायत स्तर पर एक फार्म के रूप में कार्य करने का लक्ष्य रखा गया ।इस इस लक्ष्य को जन-जन तक पहुंच कर कैसे लाभ दिया जाए से संबंधित पंचायत सचिव कल्याण कुमार सिंह ने विस्तृत रूप से जानकारी दिए।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें