ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर लगातार भूमि विवाद निपटारा से संबंधित लगा जनता दरबार के तहत आनंदपुर ओपी परिसर में शनिवार 2 मार्च को ओ पी अध्यक्ष बीपीन कुमार व राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार एवं झुंझुनू कुमार के उपस्थिति में भूमि विवाद से संबंधित एक नया मामला दर्ज की गई. जिसमें एक
पुराना मामला निष्पादन किया गया. वहीं सुईया थाना परिसर के आयोजित जनता दरबार में चांदन सी ओ सुमित कुमार विकास एवं सुइया थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में पांच नया मामला दर्ज की गई .जिसमें दो पुराने जमीन पैमाइश करने के मामले में सी ओ द्वारा दोनों फरियादियों को राजी करा कर निष्पादित किया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें