ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चान्दन प्रखंड के पंचायत बिरनिया में पंचायत मुखिया रंजीत पंडित के अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत योजना एवं सुगमकर्ता दल (जी.पी.एफ.एफ.टी.) का गठन किया गया। जी.पी.पी.एफ.टी. का उद्देश्य ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी) के सभी नौ थीमों के लिए बिना लागत और कम लागत वाले गतिविधियों को सुनिश्चित और क्रियान्वित करना है । इसके लिए पंचायत के वार्ड सदस्य, विभिन्न विभाग के कर्मचारी जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका तथा युवा स्वयंसेवी और अन्य शामिल होते है । पंचायत बिरनिया में गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका वाला पंचायत और सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत थीमों पर मुख्य रूप से कार्य
किया जा रहा है। इस बैठक में चर्आचा किया गया कि आकांक्षी प्रखंड और पंचायत विकास सूचकांको को बेहतर करने के लिए जीपीपीएफटी के मदद से कार्य किया जा सकेगा । इसके लिए पंचायत के सभी नागरिकों को एक जुट हो कर आगे आने की आवश्यकता होगी । जिसमें मुख्य रूप से जीविका, आशा, एएनएम,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका होगी। इस दल के लिए प्रत्येक माह बैठक होना सुनिश्चित किया गया जिससे पंचायत में विकास की गति का अनुमान लगाया जाएगा । बैठक में पीरामल पाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर - मयुक कुमार, पंचायत सचिव नीरज कुमार ,प्रधानाध्यापक और पंचायत के अन्य कर्मी एएनएम,आशा, विकाश मित्र और आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें